






बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म का शुल्क दोगुने से घटाकर सामान्य करने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष जाखड़ ने बताया कि कोविडकाल के दौरान आई आर्थिक मंदी के दौर में बढ़ाया गया शुल्क भरने में विद्यार्थी असमर्थ है। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इस शुल्क को कम करवाएं जिससे सभी विद्यार्थियों को फार्म भरने में परेशानी ना हो। इस दौरान हरी चौधरी, राजेश कूकणा, राजकुमार कस्वां आदि मौजूद रहे।