


बीकानेर। कोविड-19 संक्रमण के कारण 20 मार्च से स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। यदि कोविड-19 को लेकर स्थिति अनुकूल रही तो जून माह में परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकेगी जिसका टाइम-टेबल परीक्षा आयोजन तिथि से 15 दिवस पूर्व घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस.खीचड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्राधीक्षकों को पत्र प्रेषित कर परीक्षा केन्द्रों पर सोशियल डिस्टेसिंग के मापदण्डों की पालना करते हुए परीक्षा कक्ष में एक परीक्षार्थी से दूसरे परीक्षार्थी के मध्य एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करते हुए एक पारी में अधिकतम कितने परीक्षार्थियों की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती है।