बिना मास्क निकले तो भरना होगा चालान, फिर पुलिस पहनाएगी मास्क

If the mask is removed, the challan will be filled, then the police will wear the mask
Spread the love

बीकानेर। शहर में बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों को पहले पुलिस प्रशासन की ओर से पहले कार्रवाई करते हुए मास्क पहनाया जाएगा। इसके लिए रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पुलिस प्रशासन को दो हजार मास्क सौंपे गए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा की प्रेरणा से नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा उक्त दो हजार मास्क वितरण हेतु दिए गए। पूर्व यूआईटी चैयरमेन रांका ने बताया कि ये मास्क उन लोगों को दिए जाएंगे जो बिना मास्क लगाए किसी पुलिसकर्मी को दिखाई देगा। ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले। महनोत ने बताया कि इस दौरान पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सुभाष गोयल, रवि गोयल, पंकज गहलोत, मोहम्मद ताहिर, शंकरसिंह राजपुरोहित, रमेश भाटी, गौरीशंकर देवड़ा, प्रणव भोजक, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, शम्भू गहलोत, आदि उपस्थित रहे।
1500 किलो सब्जियां खिलाई
रांका ट्रस्ट द्वारा निराश्रित पशुओं को 1500 किलो सब्जियां काट कर खिलाई गई। ट्रस्ट के पवन सुथार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पक्षियों के लिए दाना तथा पानी के परिंडे रोजाना लगाए जा रहे हैं। जरुरतमंदों को 900 पैकेट भोजन के प्रशासन के माध्यम से लगातार वितरण किया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply