


बीकानेर। दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया बीकानेर ब्रांच अपने सीए विधार्थियों के लिए 15 दिवसीय वर्चुअल एडंवास मैनेजमेंट एण्ड कम्यूनिकेशन कोर्स आज शुरू हुआ। बीकानेर ब्रंाच के अध्यक्ष सीए राकेष जाखड़ ने बताया कि आज इस अवसर पर श्रीगंगानगर ब्रंाच के अध्यक्ष सीए आषिष गुप्ता व उदयपुर ब्रंाच के कार्यकारिणी सदस्य सीए चिराग धरमावत बीकानेर बा्रंच का भ्रमण करके विघार्थियों को संबोधित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आज प्रथम दिन नेहा बंसल ने अपना व्याख्यान दिया। इन 15 दिनों में विधार्थियों को बीकानेर व अन्य अलग-अलग क्षेत्र के विख्यात मैनेजमेंट गुरू व सीए अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के अन्त में ब्रंाच अध्यक्ष सीए राकेष जाखड़, बांच उपाध्यक्ष सीए ऋचा के. लूनिया व ब्रंाच सचिव सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने अतिथियों को माल्यापर्ण करके उनको प्रतीक चिन्ह दिया।