






बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा स्थाई लोक अदालत, बीकानेर में रिक्त सदस्यों के 2 पदों हेतु मंगलवार को ऑनलाईन साक्षात्कार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर में लिए गए। राज्य प्राधिकरण की निदेशक अर्चना मिश्रा एवं ज्वाइंट सेक्रट्री नीरज भारद्वाज द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिए गए। सदस्य पद के साक्षात्कार हेतु कुल 30 प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्राधिकरण के अध्यक्ष, मदन लाल भाटी, जिला एवम् सेशन न्यायाधीश, बीकानेर ने बताया कि बीकानेर में स्थाई लोक अदालत जिला मुख्यालय पर एडीआर भवन में संचालित होती है जहां यातायात, डाक, कोरियर, टेलीफोन एवं टेलीग्राफ सेवा, विद्युत तथा जल आपूर्ति सेवा, सार्वजनिक स्वच्छता संबंधी सेवा, राजकीय व प्राईवेट चिकित्सा सेवा, बैंक, बीमा, आवासीय सेवाऐं, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थानों, आवास और भू-सम्पदा सेवा तथा लिक्विफाइड पैट्रोलियम गैस सेवाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाती है। स्थाई लोक अदालत में उक्त सेवाओं से संबंधित प्रार्थना पत्र बिना कोर्ट फीस के पेश किया जा सकता है। पक्षकारों के बीच राजीनामे का प्रयास किया जाता है। यदि किसी कारण से राजीनामा नहीं हो पाता तब भी दोनों पक्षों को सुनकर अन्तिम फैसला सुनाया जाता है। स्थाई लोक अदालत में एक करोड़ रूपये तक की राशि के विवादों की भी सुनवाई की जा सकती है। वर्तमान में स्थाई लोक अदालत में अध्यक्ष के पद पर डॉ. कमलदत्त अपनी सेवाएं दे रहीं है।