


बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रात्रि के समय घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजरासर निवासी पीडि़ता ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि 8 मई को अपने घर में सो रही थी उसी दौरान रात्रि 1 बजे रामस्वरूप, राजाराम और 4-5 अन्य लोग आए और मारपीट करने लगे। मेरे और परिवार द्वारा विरोध करने पर मारपीट की और गलत नियत से मेरे कपड़े फाड़ दिये। शोर मचाने पर जाते-जाते कुछ नगदी व स्त्रीधन भी छीन कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।