पिछले 12 घंटे में सामने आये 84 नए केस, देखे जिलेवार आंकड़े

बीकानेर।
Spread the love

बीकानेर। कोरोना का प्रकोप प्रदेशभर में बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 12 घंटे में 84 केस सामने आये है। अकेले उदयपुर में सर्वाधिक 40 केस चिन्हित किए गए है। अजमेर में 6, चित्तौडग़ढ़ में 5, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 11, जालोर में 4, करौली में 2, कोटा में 3, नागौर में एक, पाली में पांच, राजसमंद में चार, टोंक में दो पॉजिटिव केस सामने आये है। राजस्थान में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल मामले 3898 पहुंच गए है। हालांकि इनमें से 2253 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है। 1993 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजधानी जयपुर में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 23 नए पॉजिटिव केस सामने आये थे। सर्वाधिक शास्त्री नगर में 10 केस चिन्हित किए गए है। इसके अलावा पुरानी बस्ती से एक, रामगंज से चार पॉजिटिव मिले है, नाहरी का नाका एक, मुरलीपुरा एक, महेश नगर एक पॉजिटिव, दादी का फाटक एक, चांदपोल 3, मालवीय नगर में एक पॉजिटिव केस सामने आया है. जयपुर में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल केस 1219 पहुंच गए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply