


बीकानेर। एक अलग अंदाज में कामकाज करने वाले थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्रोई पुलिस महकमे में एक छाप छोड़कर चले गए। चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी बिष्णुदत्त बिश्नोई ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ पड़ी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि बिश्नोई ईमानदार ऑफिसर के साथ पुलिस विभाग में दबंग छवि व बेहद जबांज ऑफिसर थे। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही आईजी जोस मोहन मौके के लिए रवाना हो चुके है। ज्ञात रहे कि सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत रह चुके है।