बीकानेर। कोविड-19 का प्रकोप हो या आमदिन रांका ट्रस्ट सदैव ही जरूरतमंदो की सेवा के लिए तत्पर रहा है। बता दें कि लॉकडाउन की शुरूआत से ही रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसके कल भी सूखे राशन 100 किट वितरत की गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा 25 किट छबीली घाटी, 25 रामपुरा बस्ती तथा 25 राशन किट घड़सीसर क्षेत्र के जरुरतमंदों को वितरित की गई। महनोत ने बताया कि 25 राशन किट बिहारी मजदूरों को भी दी गई। महनोत ने बताया कि उक्तजनों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। ट्रस्ट के प्रणव भोजक ने बताया कि शुक्रवार को निराश्रित गौवंश को दो हजार किलो सब्जियां काट कर खिलाई गई तथा 40 किलो आटे की रोटियां बना कर स्वानों को खिलाई जा रही है। भोजक ने बताया कि गोचर आदि क्षेत्रों में बनी खेळियों में टंकियों से पानी डलवाने का कार्य गत 15 दिनों से लगातार जारी है। उक्त सेवा कार्यों में पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पवन महनोत, मधुसूदन शर्मा, आनन्द सोनी, टेकचन्द यादव, मनोज गहलोत, शम्भू गहलोत, राजेन्द्र व्यास, कुलदीप यादव, प्रणव भोजक, पवन सुथार, संजय स्वामी, टेकचन्द यादव, बाबू सुथार आदि शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.