


बीकानेर। बीकानेर में साुर्दल कॉलोनी स्थित डॉ परमेन्द्र सिरोही के घर एसी रिपेयर करते वक्त हादसा हो गया। एसी का गैस सिलेंडर फटने से राजेश कुम्हार (22) पुत्र हंसराज की मौत हो गई। मृतक श्रीगंगानगर निवासी बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के परिजन मैनपाल ने सदर पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 24 सितम्बर को उसका भतीजा राजेश दुकान मालिक अवतार सिंह के साथ एसी रिपेयर करने के लिए सार्दुल कॉलोनी स्थित डॉ परमेन्द्र सिरोही के घर गया था। रिपेयररिंग के वक्त अचानक एसी के गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे उसका भतीजा राजेश घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।