


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर के लिए पैदल रवाना हो गए है। लेकिन सुबह करीब 4.30 बजे ही तोलियासर कांकड़ भेंरूजी मंदिर के पास हुए एक हादसे में तेज कार ने श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर जा रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई व तीन में से 2 महिलाओं की तो मौके पर ही मौत हो गई। एक अभी गंभीर रूप से घायल है। घटना इतनी दर्दनाक थी की एक महिला के शव के तो टुकड़े बिखर गए व कई फीट दूर शरीर से कटे हुए पैर मिले है। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। वहीं गुरुवार को मेला परवान पर है और श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर तक पैदल जातरूओ की कतारे लगी हुई है। मौके पर आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची है और घायल को श्रीडूंगरगढ़ लेकर आई। यहां से गंभीर अवस्था में घायल महिला को बीकानेर रेफर किया गया