कोविड-19 कहर में भी डटे है स्वच्छता प्रहरी

Kovid-19 is cleanliness in havoc
Spread the love

बीकानेर। एमडीवी सेलिब्रिट्रीज गु्रप की ओर से आज मुरलीधर व्यास नगर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गु्रप की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं को कम्बल एवं श्रीफल वितरित किए गए। गुप के अध्यक्ष योगेश बिस्सा व पं. भाई श्री ने बताया कि स्वच्छता में रहकर ही जीवन को उपयोगी बनाया जा सकता है, जो ये स्वच्छता कर्मी अपनी निष्ठा से पूर्ण कर रहे है, जो साधुवाद के पात्र है। सचिव गिरिराज जोशी ने बताया कि सम्मान स्वरूप सभी को कम्बल, श्रीफल व साबुन भेंट की गई। इस अवसर पर धर्मेंद्र श्रीमाली ने कहा कि सभी स्वच्छता प्रहरी जो कोविड-१९ के प्रकोप के बावजूद सफाई व्यवस्था की डोर संभाले हुए है। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियो को इस महामारी के संकट के समय मे लगातार गली मोहल्लों में पहुचकर मुरलीधर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग देने के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गु्रप के समाजसेवी राजेश चूरा, एसबीआई मुख्य प्रबंधक किशोर पारीक, सनातन धर्म साधना पीठ के अधिष्ठाता पं भाईश्री, कंपनी सेके्रट्री गिरिराज जोशी, निगम अधिकारी जगमोहन हर्ष, मनोज व्यास, पार्षद सुधा आचार्य, गीता देवी किराडू, बद्री नारायण पुरोहित, योगेश बिस्सा, सी.पी. श्रीमाली, राशु महाराज, धर्मेंद्र श्रीमाली, मनीष भंसाली युवा उद्योगपति आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply