


बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा लालगढ़ द्वारा शुक्रवार को कोलायत में मजदूर दिवस के अवसर पर दीपक जलाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। लालगढ़ शाखा अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहे योद्धाओं द्वारा अपने घरों से दूर रहकर देश की सेवा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस, चिकित्साकर्मी, रेलवेकर्मी, सफाईकर्मी व अन्य लोग जो कोरोना से लड़ाई लड़े रहे योद्धाओं के सम्मान के लिए दीपक जलाए गए।