


बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर ग्राहक बनकर आए एक जने ने सोनी की दुकान में चूना लगाया। मामला 22 मार्च का है। इस आशय का मामला कोतवाली थाना में जैन कन्या कॉलेज के पास रहने वाले आशाराम सोनी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में सोनी ने बताया कि 22 मार्च को अज्ञात व्यक्ति उसकी ज्वैलरी की दुकान में सोने के गहने खरीदने के बहाने पहुंचा। आरोप है कि आरोपी जाते वक्त उसकी दुकान से एक सोने की अंगूठी चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।