लापरवाही की कतार : भारी ना पड़ जाए ये लापरवाही… पढ़े पूरी खबर

Line of Negligence: This carelessness does not get overwhelming ... Read full news
Spread the love

हेमन्त रावत
बीकानेर। जहां एक ओर सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संकट से लडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर कोरोना के इस संकटकाल में बैंकों व डिस्पेंसरी के आगे लगने वाली लापरवाही की कतारें खतरे का संकेत दे रही है। इन कतारों में ना ही सोशड डिस्टेंसिंग है और ना कोई एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है। यह दृश्य है बीकानेर की भुजिया बाजार डिस्पेंसरी का। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐेसे हालातों में कोरोना को मात देना तो दूर बड़े खतरे की आशंका बनी रहती है।
फोटो राजेश छंगाणी

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply