


बीकानेर। चंद घंटे खुले शराब ठेके, जो सोशल डिस्टेंसिंग की भेंट चढ़े। लम्बे अंतराल के लॉकडाउन में आज सुबह खुले शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने को लेकर फिर से ठेकों पर पांबंदी लगा दी है। गौरतलब रहे कि आज सुबह ठेके तो लोग अपने आप रोक नहीं पाए और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए भीड़ जमा होने लगी। ऐसे हालात देखते हुए सरकार ने शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़ और सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज व वीडियो के बाद सरकार ने शराब बंद करने के आदेश दे दिये। हालांकि, सरकार ने इसे फिजिकल डिस्टेंसिंग से जोड़ा है। ठेकों पर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने के कारण इस पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है।