जयपुर रोड की तीन कॉलोनियों को किया सील…पढ़े पूरी खबर

Curfew in some colonies of Jaipur Road
Spread the love

बीकानेर। बीती देर रात आई एक कोरोना पॉजिटिव के बाद आज सुबह से प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जयपुर रोड स्थित देवनगर, राजनगर और अमर कॉलोनी को सील कर दिया गया है। वहीं चिकित्सा विभाग की टीम इन तीनों कॉलोनियों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग के कार्य में जुट गई है। तीन कॉलोनियों के सभी घरों व अन्य स्थानों को विशेष रूप से नगर निगम की ओर से सैनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने कॉलोनियों में आवाजाही रोकने के लिए बळिये लगाकर सख्ताई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह महिला जयपुर रोड स्थित भारत पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित देवनगर की निवासी है। जो पीबीएम अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत्त थी। ज्ञात रहे कि बीती रात को आई कोरोना की रिपोर्ट में पीबीएम अस्पताल की एक महिला सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद पीबीएम अस्पताल में हड़कंप सा मच गया। ऐहतियात के तौर पर रातों-रात पीबीएम प्रशासन ने इस कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 20 से 22 कर्मचारियों को होम क्वारैंटाइन कर दिया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार अस्पताल की संविदा सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तुरंत महिला के 25 परिजनों को माहेश्वरी धर्मशाला में आइसोलेट कर दिया। जिनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिये गए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *