






बीकानेर। अगर बीमार हो तो अब घरों से निकलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में ई-संजीवनी ओपीडी परामर्श सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके तहत् बीमार होने पर घर बैठे चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। बीकानेर शहर में ई-संजीवनी ओपीड़ी परामर्श सुविधा राजकीय जिला अस्पताल से दी जाएगी। राजकीय जिला अस्पताल के कुलदीपसिंह बिठ्ठू ने बताया कि मोबाईल के माध्यम esanjeevaniopd.in पर रोगी को पंजीकृत करने के बाद टोकन नंबर मिलेगा। इससे लॉग-ईन करने के बाद चिकित्सकीय परामर्श की प्रक्रिया आरंभ होगी। यदि आपके परामर्शदाता, डॉक्टर को विशेषज्ञ सलाह की आवश्यकता महसूस होती है।
अधीक्षक डॉ. बी.एल. हटीला ने अलर्ट भारत के संवाददाता से बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय जिला चिकित्सालय बीकानेर में इस योजना के तहत् तीन डॉक्टरों को चयनित किया गया है। जिसमें डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. बी.एल. हटीला व डॉ. सी.एल. सोनी मरीजों को परामर्श देंगे। डॉ. हटीला ने बताया कि इसके तहत् सुबह 8.30 से 2 बजे तक इस पोर्टल के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा।
ऐसे करें रजिस्टे्रशन प्रक्रिया
अधीक्षक डॉ. बी.एल. हटीला ने बताया कि वेब पोर्टल पर जाकर गूगल सर्च पर esanjeevaniopd.in टाईप करना है उसके बाद साईट पर क्लिक करने पर साईट खुल जाएगी और पेशेंट रजिस्टे्रशन पर क्लिक किया जाएगा। जहां मरीज को अपने मोबाईल नंबर इंद्राज करने पर एक आरोपी आएगा, ओटीपी डालने पर टोकन जनरेशन हेतु फार्म खुलेगा, जिसे भरने के पश्चात् मरीज को मोबाइल पर पेशेंट आई.डी. व टोकन जारी होगा। जिसके पश्चात् मरीज द्वारा पेशेंट लॉगिन पर क्लिक करने पर मोबाईल नं./आई.डी. व टोकन नं. भरकर लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपका नम्बर वेटिंग लिस्ट में दिखाई देगा, फिर ऑनलाईन चिकित्सक द्वारा आपकी जांच की जाएगी व मरीज को परामर्श पर्ची जारी कर दी जाएगी।