


अक्कासर। लॉकडाउन के बीच टिड्डी दल जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिंता का विषय बना हुआ है। थालियां व डमरू बजाकर टिड्डी से अपनी फसल को बचाने का जतन कर रहे हैं। अक्कासर गांव में टिड्डी दल ने किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। अक्कासर गांव में टिड्डी दल को भगाने के लिए पानी के फव्वारों का उपयोग किया जा रहा है। जिले के विभिन्न कस्बों में नजर आए टिड्डी दल से किसान भयभीत है, क्योंकि जिस किसी भी खेत में इस दल ने हमला बोल दिया तो फिर वहां फसल का नामोनिशान नहीं रहेगा। किसानों का कहना कि वैसे भी लॉकडाउन के चलते किसान वर्ग को काफी नुकसान हो चुका है और अब इस टिड्डियों ने जीना हराम कर दिया है।