रमजान मुगल लोजपा जिलाध्यक्ष ने की कफ्र्यूग्रस्त इलाके में छूट की मांग

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर शहर के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर शहरवासियों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। इसको लेकर लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऑनलाईन ज्ञापन भेजकर अवगत कराया है कि बीकानेर जिला अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका है, आमजन को कफ्र्यू में ढील मिलने की उम्मीद बंधी है। लेकिन बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी तक समीक्षा नहीं की गई है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि पिछले आठ दिनों से कोरोना पॉजिटिव का कोई नया केस भी सामने नहीं आया है। शहर के सिटी कोतवाली व कोटगेट थाने सहित नयाशहर थाने के कुछ हिस्से में कफ्र्यू लगे करीब बीस दिन हो गए हैं। जबकि नुरानी मस्जिद और ठंठेरा मौहल्ला क्षेत्र में महाकफ्र्यू लगे महीना बीतने को आया है। प्रभावित इलाकों के लोगों जागरूकता के साथ महाकफ्र्यू और कफ्र्यू के नियमों की पालना की है, अब इन इलाकों में हालात भी सामान्य है, फिर भी प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही है। माहे रमजान में कफ्र्यू की सख्ताई से रोजेदारों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनके घरों में पर्याप्त राशन वगैरहा भी मुहैया नहीं है, पुलिस सख्ती के चलते बीमारी से ग्रस्त लोगों को होस्पीटल पहुंचाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये अब प्रभावित इलाके के लोगों को राहत मिलनी चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply