






बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सेल टैक्स विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए चीनी से भरा एक ट्रक जब्त किया है। नोखा प्रशासन के सहयोग से जीएसटी चोरी के मामले को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि नोखा में एस बैंक वाली गली में एक चीनी का ट्रक खाली करवाया जा रहा है। इस पर सेल टैक्स टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर नोखा पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक से चीनी के आगमन को लेकर पूछताछ की जा रही है।