


बीकानेर। दहेज प्रताडि़त एक विवाहिता ने नोखा पुलिस थाने में अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमें में देवरों के खिलाफ शर्मनाक आरोप लगाये है। फिलहाल अपने पीहर काकड़ा में रह रही पीडि़ता का विवाह नजदीकी गांव खारियां निवासी धरमाराम जाट के साथ हुआ था। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति धर्माराम, ससुर रामकिसन, सास बीरादेवी, देवर मुनाराम, सुखाराम, ननद बबलू, संतू और काका ससुर सुरजाराम मुझे देहज के लिये प्रताडि़त करते रहे,कई बार मारपीट की। दोनों देवरों ने कई बार दुष्कर्म का प्रयास किया। मैं मुश्किल से अपनी आबरू बचाती रही। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ांस्टेबल रामचन्द्र, कुलदीप, रूधीर, श्रवण कुमार, राजेन्द्रप्रसाद आदि शामिल थे।