बिना मास्क घूमना पड़ा भारी

If not mask, invoice will have to be filled
Spread the love

अक्कासर। गजनेर थाना अंतर्गत बिना मास्क घूमते चार लोगों को गिरफ्तार किया। गजनेर थाने के हैड कांस्टेबल सत्यवीर मीना बताया की गश्त के दौरानहरिकिशन सुथार पुत्र मदन लाल सुथार, मलुराम पुत्र मादाराम नायक, रामलाल पुत्र आसुराम नायक, मनीराम पुत्र जेठाराम नायक जो बिना मास्क के अनावश्यक रूप से सार्वजनिक पर घूमते मिले। इस पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर ्रचारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply