




बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के ऑनलाइन योगा सेशन के बैनर का विमोचन जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने किया। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 21 जून को जिला स्तर पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर योगाभ्यास किया जाता था, जिसमें स्कूल, कॉलेज के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी होती थी, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन होगा। जिसकी थीम आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी ‘योगा एट होम एंड योगा विद फैमेलीÓ होगी। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घर पर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आयोजित होगा। जिसमें आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जाएगा। जिसके माध्यम से आप शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर स्वस्थ एवं खुशहाल रह सकते है। डॉ. अमित पुरोहित एवं गोविंद ओझा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से योग प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन विडियो जारी कर एवं लाइव योगा सेशन द्वारा योगासन एवं प्राणायाम के साथ-साथ ध्यान की विधियों को विस्तार से बताया जाएगा। जिसका आमजन में सीखने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस मौके पर योग गुरू दीपक शर्मा, डॉ. अमित पुरोहित एवं गोविंद ओझा मौजूद रहें।