






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान बुद्धपूर्णिमा (बुद्ध जयंती) राष्ट्रीय मीणा महासभा ने सादगीपूर्ण तरीके से अपने घरों में ही मनाया। महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मीणा ने महात्मा बुद्ध की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी सार्थियों को महात्मा बुद्ध के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। महासभा के अध्यक्ष ने कहा भगवान बुद्ध के पंचशील सिद्धांतों से मानव जीवन में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा और हमें उनके ‘अत्त दीपो भव: Ó सूत्र को अपनाना चाहिए ताकि संस्कारित समाज का निर्माण हो सके। महासभा के महासचिव भगवान सहाय मीणा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संसार के इतिहास में दु:खों से मुक्ति की कल्पना को साकार करने वाले भगवान गौतम बुद्ध ही थे। जिन्होंने धम्मा चरण (धम्मपद) के माध्यम से यह प्रतिपादित किया, क्योंकि इन पदों में मनुष्य ही केंद्र बिंदु होता है और बताया कि अष्टांगिक मार्ग ही दुखों से मुक्ति एवं निवारण प्राप्ति के लिए मनुष्य के पास एकमात्र यही का मार्ग है।