मंत्री भाटी ने लिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीडबैक

Minister Bhati took feedback on hospital arrangements
Spread the love

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से पीडि़त रोगियों का बेहतर उपचार करने के साथ उनके रखने और खान-पान का पूरा ख्याल रखा जाए। भोजन पौष्टिक और स्वादिष्ट होना चाहिए। संबंधित नोडल अधिकारी इस संबंध में पूरी निगरानी रखे। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं और उपचार का फीड बैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग के सबसे बड़े इस हॉस्पिटल की राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छी पहचान है। उसकी यह पहचान बनाएं रखने के लिए इस महामारी में चिकित्सीय स्टॉफ को सावधानी पूर्वक सर्वेश्रेष्ठ परिणाम देना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के संसाधन सुलभ कराने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। कोरोना उपचार के लिए वे अपने विधायक निधि से पीबीएम अस्पताल को राशि स्वीकृत करवाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply