ओरण परिक्रमा में सेना जवान पर हमला, शहीद के भाई को लगी गंभीर चोट

Spread the love

बीकानेर। 13 से 15 नवम्बर तक देशनोक में करणी माता की ओरण परिक्रमा जारी है। इसी बीच भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट की खबर सामने आयी है। घटना गुरूवार की शाम को जेगला फांटे के पास की बताई जा रही है। जहां पर यातायात व्यवस्था को लेकर सेना के जवान के सिर पर डंडे से वार किया गया। जिससे उसके चोटें आयी है। जानकारी के अनुसार यातायात व्यवस्था को लेकर सेना के जवान और पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए। इस दौरान पुलिसकर्मी ने सेना के जवान श्रीराम पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर पर चोटें आयी है। इस मारपीट में पुलिसकर्मी को भी चोट आयी हे लेकिन सेना के जवान श्रीराम के चोटें ज्यादा आयी है। पिछले दिनों जिस रामस्वरूप कस्वां को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए बीकानेर में ती तक नेशनल हाइवे जाम किया गया था, उसी का बड़ा भाई है और वर्तमान में सेना में जवान है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.