


बीकानेर। नोखा के खिचिया व धुपालिया गांवों के बीच रास्ते में सोमवार रात को धुपालिया निवासी नारायण सिंह की हुई हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने धरना दिया। मृतक के परिजनों ने आपसी रंजिश के चलते चार जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ को राउण्ड अप भी किया। हत्या के आरोपितो ंकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों तथा समाज के मौजिज लोगों ने धरना दिया था। धरने के दौरान पुलिस व प्रशासन के बीच वार्ता की गई। उसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। वार्ता में सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र सिंह, राम सिंह चरकड़ा, मेघसिंह हिम्मटसर आदि मौजूद रहे।