


बीकानेर। नहरबंदी के दौरान पीबीएम में पेयजल को लेकर किसी प्रकार की कोई मारामारी न हो। इसको लेकर पीबीएम हेल्थ कमेटी की ओर से जलसेवा लगातार जारी है। कमेटी की प्रेरणा से बुधवार को रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की ओर से टैंकर पीबीएम में भेजे गए। इस मौके पर क्लब सचिव स्नेहा अग्रवाल, भारती गहलोत, प्रियंका वैद, दीपिका जाखड़, निशा जैन, पीबीएम हेल्थ कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित, अनिल सोनी, बजरंग छींपा आदि ने पानी के टंैकरों को रवाना किया।
रोजाना 5-6 लाख लीटर पानी की खपत
झुमर सा सोनी ने बताया कि पीबीएम में रोजाना 5 लाख लीटर से 6 लाख लीटर पानी की खपत होती है। 23 मार्च से पानी टैंकर डलवाने का कार्य अनवरत रूप से जारी है। प्यासे की प्यास बुझाने की इस मुहिम में संस्थाएं जुड़ती जा रही है। आध्या की टीम ने बताया कि अस्पताल परिसर में इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी और 30 जून तक पानी के टैंकरों की सेवा जारी रहेगी। ताकि मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी न हो।