100 लोगों से ज्यादा शादी में बुलाना पड़ा महंगा

Spread the love

बीकानेर। कोविड संक्रमण रोकथाम के मध्यनजर शादियों में अतिथियों की संख्या को नियंत्रित रखने के लिए बुधवार को नया शहर थाना इलाके में एक शादी में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।  जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विभिन्न अधिकारियों को शादियों के दौरान अतिथियों की संख्या नियंत्रित करने के लिए निगरानी हेतु नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी लगातार भ्रमण कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोगों की भीड़ एकत्र ना हो और कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना के साथ शादियों का आयोजन हो। इसी के तहत तहसीलदार बीकानेर सुमन द्वारा नयाशहर थाना क्षेत्र में लोडा मोडा बगीची में एक शादी समारोह में ढाई सौ लोगों  की उपस्थिति होने पर 25 हजार रुपए की पेनल्टी लगाने की कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर ने लोगों से शादी समारोह के दौरान नियमों से अधिक अतिथि ना बुलाने  और स्वयं के साथ-साथ  दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की अपील की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply