


बीकानेर। बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में एक शराब ठेकेदार के साथ मारपीट व रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार बीकानेर इन्द्रा कॉलोनी निवासी चांद मोहम्मद पुत्र भंवर खां है। थाने में दिए गए परिवाद के मुताबिक करणीसर भाटियान गांव में शराब ठेका है। सोमवार को वह दुकान का चालान भरवाने के लिए 2.90 लाख रुपए ले जा रहा था। इसी दौरान चन्द्रसिंह का फोन आया। फोन पर वह जब करणीसर गांव में पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि गाड़ी में ठेके के चालान को लेकर रखे हुए 2 लाख 90 हजार रुपए को मोतीसिंह, औंकार सिंह, जगमाल सिंह ने मिलकर छीन लिया तथा फरार हो गए।