


बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर गंदे नाले में मोटर साइकिल मिली है। बता दें कि इससे पहले भी एक बाइक गंदे नाले में मिल चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह बाइक जूनागढ़ के पिछवाड़े व हैड पोस्टऑफिस के सामने स्थित गंदे नाले में मिली है। इसकी इत्तिला आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंदे नाले से मोटर साइकिल को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि यह मोटर साइकिल बिना नम्बरों की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि कुछ रोज पहले भी इसी प्रकार से एक मोटर साइकिल नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गंदे नाले में पाई गई थी।