बड़ा हादसा : विमान क्रैश, 133 लोग सवार थे विमान में

Big accident: plane crash, 133 people were in the plane
Spread the love

बीजिंग। चीन के दक्षिणी इलाके से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। चाइना ईस्टर्न का एक यात्री विमान दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 133 लोग सवार थे। फिलहाल इस हादसे की वजह और हताहतों की संख्या का पता नहीं लग पाया है। ब्लैक बॉक्स को बरामद करके हादसे के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। चीनी मीडिया सीसीटीवी ने सोमवार को इस हादसे की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एमयू5735 बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पहाड़ी के ऊपर आग लग गई। बचावदल को घटनास्थल पर भेजा गया है। यह विमान कुनमिंग से गुआंझाऊ जा रहा था। स्थानीय मीडिया ने एयरपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया कि चाइना ईस्टर्न फ्लाइट रू 5735 सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंझाऊ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंची थी। खबरों के अनुसार यात्री विमान जिस जगह पर क्रैश वहां भीषण आग लग गई जिस कारण माना जा रहा है कि इसमें मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In अन्तर्राष्ट्रीय
Comments are closed.