


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज गोदाम में अचानक आग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर जमा भीड़ ने गोदाम में लगे कांच के गेट तोडक़र को आग को बुझाने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार गोदाम में बच्चों के डाईपर व सेनेटरी पैड का समान गोदाम में रखा था जिसमें रखे कार्टून जलकर खाक हो गए। हालांकि लोगों ने गोदाम के एक साइड से कई कॉटूनो को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गंगाशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग लगे क्षेत्र से लोगों को तितर-बितर किया। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि गोदाम में कितना सामान था और कितना नुकसान हुआ है।