


बीकानेर। बीकानेर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है कि घर में घुसकर बदमाशों द्वारा युवती को उठा ले गए। मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र का है। इस संदर्भ में पीडि़त पिता की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में पांच नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। मामला 09 अगस्त की रात का बताया जाता है। आरोप लगाया है कि विष्णु शर्मा, सरताज, गुलाम रसूल, रामयन, जगदीश प्रसाद उर्फ जुगल किशोर एक राय होकर रात को उसके घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी को उठा ले गए। आरोप है कि आरोपी इसी के साथ सोने-चंादी के जेवरात, 58000 नगदी भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।