


बीकानेर। 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर, अकोला में 30 मार्च से 3 अप्रेल के दौरान आयोजित हुई। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिका बॉल बैडमिंटन टीम अपने गु्रप लीग मैचों में अपराजीत रहते हुए क्वार्टर फाईनल में पहुंची। परन्तु क्वार्टर फाईनल में टीम कर्नाटक की टीम से पराजीत हो गयी। प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप राजस्थान टीम में बीकानेर की खिलाड़ी काव्या स्वामी को अपकमिंग स्टार अवार्ड मिला। इस उपलब्धी पर राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ, बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवम् प्रशिक्षक ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।