


बीकानेर। आचार संहिता में पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी व तलाशी अभियान के दौरान बीकानेर में लगातार सोने-चांदी के साथ नगदी मिल रही है। जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। एक बार फिर श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव स्थित टोल नाके पर पुलिस को एक गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये की नगदी मिली है। जिसका मालिक के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। ऐसे में पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये जब्त कर लिए।