नहीं सोएगा कोई भूखा, लॉकडाउन तक चलेगा जनता रसोई केन्द्र

Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के प्रथम चरण से पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से शुरू किया गया जनता रसोई केन्द्र लगातार अपनी सेवा दे रहा है। लॉकडाउन के अंतिम चरण तक कमेटी की ओर कोशिश रहेगी कि कोई भूखा नहीं सोए। यह कहना है पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा और अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित का। कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा व अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बढ़ाये जाने के बाद कमेटी की ओर से निर्णय करते हुए यह सेवा लगातार 17 मई जारी रखने का निर्णय लिया है। लगातार 41 दिनों से कमेटी के हेमन्तकुमार पडि़हार, हिम्मतसिंह, ओमसिंह, नेहा पंवार, माया, भंवरी चौधरी, उषा कंवर, सूरी गोदारा, महेन्द्र विश्नोई, छगन पंवार, घनश्याम पंवार, पन्नेसिंह राजपुरोहित, कालूराम जाट, चन्द्रवीर, अनोपसिंह राजपुरोहित, भारत स्काउट गाइड के धीरज कुमार शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, प्रिया चौहान, मिनाक्षी पंवार, विनिता चौधरी, कन्हैयालाल सारस्वत, विमल बिनावरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता दिन-रात मानव सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से कॉल आने पर वहां भी सहायता पहुंचाई जाएगी। कमेटी के डॉ. ललित सिंगारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन अवधि में बढ़ोतरी की है। इसलिए कमेटी ने साथियों के साथ रायशुमारी के बाद जनता रसोई केन्द्र को लॉकडाउन तक चलाने का निर्णय लिया है। क्योंकि कमेटी भी देश के जिम्मेवार नागरिकों से बनी हैं और कमेटी बीच भंवर में पतवार नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी जरूरतमंद को भोजन की जरूरत हो तो वे बजरंग छींपा एडवोकेट के मोबाइल नंबर- 9950095895 पर तथा कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित के मोबाइल नंबर-8209571121 पर कॉल कर सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *