


बीकानेर। यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में आज एनएसयूआई के छात्रों ने कलक्टरी में अद्र्धनग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। यह प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन के दौरान महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रवण जाखड़ नें बताया कि अगर केन्द्र सरकार अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगी तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलक्टर को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करनें तथा छात्र विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की। इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव विकास सहारण, रोहित बाना, बालकिशन नैण, जेपी चौधरी, विशाल गोदारा आदि मौजूद रहे।