


बीकानेर। कीटनाशक स्प्रे करते वक्त एक जने के दिमाग में चढऩे की वजह से एक जने की मौत हो गई। इसकी सूचना उधर से गुजर रहे एक भेडपालक के देने पर पता चला। मामला महाजन पुलिस थाना क्षेत्र का है। मृतक के भाई रानीसर निवासी गिरधारी ने इस आशय की मर्ग थाने में दर्ज करवाई है। दर्ज मर्ग के मुताबिक उसका भाई नन्दराम बुधवार दोपहर को खेत में स्प्रे कर रहा था। स्प्रे उसके दिमाग में चढ़ गया। इसकी सूचना एक गडरिए ने दी। उसको महाजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।