






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में खांसी-जुकाम एवं कोरोना के लक्षण की आंशका पर स्वयं पहुंचे युवक को सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक पीबीएम प्रशासन ने उसे रोकना ही मुनासिब नहीं समझा और घर भेज दिया गया। बाद में रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह युवक कोरोना संक्रमित है। फिर चूक का पता चला तो एकबारगी हड़कम्प सा मच गया और चिकित्सा विभाग की टीम युवक के घर पहुंंची और युवक को अस्पताल लाया गया। हालांकि वह युवक रेड जोन में आए दिल्ली से आया था। उसके बावजूद उसे घर भेज दिया गया था।