






बीकानेर। लॉकडाउन के आखिरी दिन तक जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा जनता रसोई चालू रखेगी। यह बात पीबीएम हेल्प कमेटी के बजरंग छींपा ने कही। छींपा ने बताया कि कमेटी की ओर से लॉकडाउन-3 के तहत् सेवा कार्य को लगातार जारी रखने का फैसला लिया गया है। हम देश में आई विपदा के काल में हर जरूरतमंद तक पहुंचेंगे। यह हमारी संस्था का लक्ष्य है। ज्ञात रहे कि पीबीएम हेल्प कमेटी लॉकडाउन के पहले दिन से ही भोजन की सेवा की जा रही है।