


बीकानेर। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि रसद विभाग सभी पात्रों को गेहंू वितरण करवाना सुनिश्चित करवाएं और जितनी भी दाल प्राप्त हुई है उसका तुरंत वितरण करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी औद्योगिक इकाईयां कार्यरत हैं, वहां सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण अनुपालना हो। गौतम ने सभी विभागों को सम्पर्क की पेंडेंसी भी निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।