






नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन को कम से कम 21 मई तक के लिए बढ़ा देना चाहिए। पांच अन्य मुख्यमंत्रियों आंध्र प्रदेश के जगनमोहन रेड्डी, गोवा के प्रमोद सावंत, हिमाचल प्रदेश के जय राम ठाकुर, मिजोरम के जोरामथांगा और मेघालय के कोनार्ड संगमा ने भी बिना कोई निश्चित तारीख दिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सिफारिश की।