


बीकानेर। अधिकारी यह सुनिश्चित करवाएं की जीरो मोबिलिटी वाले क्षेत्रों में एक भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। लोगों की दूध, राशन, दवा, चिकित्सा जैसी आवश्यकताएं पूरी हो। यदि किसी को आपात चिकित्सा की आवश्यकता हो तो ऐसे व्यक्ति को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह कहना था जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम का। मौका था मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में निरीक्षण का। इस दौरान गौतम ने कहा कि निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, यह प्रतिबंध जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। गौतम ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले कोई व्यक्ति यदि अब तक संक्रमित पाए गए किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हैं तो वह स्वयं को आइसोलेशन में रखें और यदि उनमें खांसी, जुकाम, या बुखार जैसे कोई लक्षण पाए जाते हैं तो वे तुरंत चिकित्सा टीम से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं। गौतम ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसके प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय है। इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भी बात की और उन्हें क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी किए बिना घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लाकडाउन क्षेत्र में लोग सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक बाहर ना निकले और एडवाइजरी की अनुपालना करें।