पीएचईडी कार्यालय पहुंचे लोग, लगाए मंत्री कल्ला मुर्दाबाद के नारे

People reach PhD office, slogans of Minister Kalla Murdabad
Spread the love

बीकानेर। भीषण गर्मी के दौर पेयजल आपूर्ति को लेकर जहां एक ओर सरकार प्रदेशभर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के जलदाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे है। शहर के पाबूबारी क्षेत्र में छोटी गवाड़ में पेयजल की समस्या को लेकर आज क्षेत्रवासियों ने नत्थूसर क्षेत्र स्थित पीएचईडी कार्यालय पर प्रदर्शन कर कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया। इस दौरान महिलाओं व पुरुषों ने मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष जताया। भाजपा नेता जेपी व्यास व श्याम पंडित ने बताया कि पिछले 10-12  दिनों से पाबूबारी की छोटी गवाड़ क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। गर्मी के दौर में पानी के बिना जीवन यापन करना बेहद ही मुश्किल हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। इस समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसे अनदेखा किया गया है। जब तक हमारी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होगी हमारा धरना जारी रहेगा। इस दौरान कांता, पिंकी, सुशीला, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply