अलसुबह आया टिड्डी आया, और कर गया फसलें चट

The grasshopper came, and the crops were broken
Spread the love

अक्कासर। जिले के अक्कासर गांव में पिछले कुछ दिनों से टिड्डी दल ने डेरा डाल रखा है। एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर टिड्डी दल के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान हो गए है। आज सुबह 6 बजे फिर से टिड्डियों ने खेतों में हल्ला बोल दिया और जिससे फसलों को खासा नुकसान हुआ। इस दौरान किसानों ने थाली, पींपे व पानी की मदद से उन्हें भगाने का प्रयास किया। किसान रामस्वरूप गोदारा ने बताया कि मेरे खेत ओर पूरी कांकड़ में टिड्डियों ने फसल का सफाया कर दिया है। गोदारा ने बताया अब बिजान पुन: करना पड़ेगा जिससे किसान मायूस हो चुके है। गोदारा ने एग्रीकल्चर विभाग से ज्यादा से ज्यादा कीटनाशक छिड़ककर टिड्डियों को नष्ट करने की गुहार लगाई है। वहीं टिड्डी दल से हुए नुकसान पर उचित मुआवजा दें जिससे किसान फिर से कामकाज को पटरी पर ला सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply