


बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित श्रीगंगानगर रोड पर गुरूवार को सडक़ हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया। वहीं एक घायल का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को श्रीगंगानगर रोड स्थित नीलकंठ नर्सरी के निकट एक पिकअप व कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों के नाम राजेन्द्र व चिंरजीलाल बताया जा रहा है। मृतक पुलिस लाईन चौराहे निवासी बताए जा रहे है।