पुलिस विभाग की बड़ी सफलता, एक ही दिन में मिली अपहरण केस में सफलता

Theft in the jewelers located just a short distance from the police station
Spread the love

बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ टाऊन से गुरुवार को अपहरण हुई बच्ची को टाऊन पुलिस ने हरियाणा के हिसार से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सम्बंध में टाऊन थाना में प्रेस वार्ता में एसपी राशि डोगरा ने बताया कि टाऊन के भटनेर किले के पास से एक महिला 3 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गयी थी। जिस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई और सीआई रमेश चन्द्र माचरा ने पुलिस टीमों का गठन किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि टाऊन की बिहारी बस्ती की रेणु नाम की महिला घर से गायब है और उसके साथ एक बच्ची को भी देखा गया था। इस पर पुलिस ने रेणु के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर उसको हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाही में होमगार्ड के प्लाटून कमांडर सावन पाइवाल की भी भूमिका सराहनीय रही। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने ही बच्ची का अपहरण किया था। मगर उसको पता लग गया था कि पुलिस उसकी तलाश में है इसलिए उसने बच्ची को हिसार बस स्टैंड पर लावारिश ही छोड़ दिया। जानकारी मिलने पर टाऊन पुलिस ने हिसार पुलिस से सम्पर्क किया तो पता लगा कि एक बस चालक की सूचना पर बच्ची को बाल कल्याण समिति हिसार के सुपुर्द किया गया है। इसके बाद टाऊन पुलिस ने बाल कल्याण समिति हिसार से बच्ची की सुपुर्दगी ली और महिला और बच्ची को लेकर पुलिस टाऊन पहुंची। एसपी के अनुसार वारदात में किसी गिरोह की संलिप्तता सामने नहीं आई है और प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बच्चा ना होने के कारण बच्ची के अपहरण की बात स्वीकार की है। एसपी के अनुसार महिला एक व्यक्ति के साथ रहती है। उसकी भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, महिला द्वारा पूर्व में भी इसी तरह एक बच्चे के अपहरण की बात भी सामने आई है। मगर तब बच्चा मिल जाने के कारण परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं करवाई थी। पुलिस के अनुसार महिला का बच्ची के घर आना-जाना था और अपने बच्चा ना होने पर महिला ने बच्ची के अपहरण की योजना बनाई। वहीं, इस मामले में टाऊन पुलिस ने भी तत्परता दिखाई। जिससे बच्ची के दूसरे दिन ही सकुशल मिल जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply