


बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस परीक्षक पर दंपत्ति के साथ मारपीट कर जबरन मकान अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़त ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में एसीबी उदयपुर के पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत, रितु राठौड़, वरिष्ठ लिपिक वीरेन्द्र राठौड़, नन्द सिंह शेखावत जयपुर, लोकेश सिंह जयपुर पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके व उसके पति के साथ मारपीट करते हुए जान-माल को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आरोपियों ने डरा-धमकाकर जबरन कागजात पर हस्ताक्षर कर मकान को अपने नाम करवा लिया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने ऐसा नहीं करने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।